इसी प्रकार सभी खाद्य पदार्थों के दाम सांतवे आसमान पर है और इसमे लगातार वृद्वि हो रही है सरकार का मंहगाई पर कोई नियंत्रण नही है इसी प्रकार अगर बेरोजगारी की बात करे तो भाजपा के शाशन काल मे बेरोजगारी के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड कर रख दिये है प्रदेश का युवा रोजगार की तलाश मे दर दर भटक रहा है मगर रोजगार तो बेक डोर एट्री से मिल रहा है अगर पंच्छाद विधानसभा क्षेत्र मे विकास की बात करे तो भाजपा के शाशन काल मे यहा विकास पूर्ण रूप से ठप पडा है चाहे राजगढ विकास खंड की बात करे। या संराहा विकास खंड की यहा सडको की हालत दिन प्रति दिन बद से बदतर होती जा रही है सडक मे गडढे है या गडढो मे सडक इस बात का पता लगाना मुश्किल हो गया है ।
पूरे विधानसभा क्षेत्र मे शिक्षा ,स्वास्थय, पेयजल,जैसी मूलभूत सुविधाओं का बूरा हाल है यही नही पंचायत फडं से जो पंचायतो मे संपर्क मार्ग बने है उनकी मुरम्मत तक नही हो पा रही है इतना ही नही वर्ष 2019 के उप चुनाव मे यहा प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनके मत्रीयो द्वारा वोट हासिल करने के लिए पच्छाद की भोली भाली जनता से जो वायदे किये थे उनमे से एक वायदा भी भाजपा सरकार अभी तक पूर्ण नही कर पाई है और आने वाले 2022 मे प्रदेश मे पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी और पच्छाद से भी कांग्रेस का विधायक जीतेगा