आवाज़ ए हिमाचल
22 सितम्बर । राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता से उत्साहित केंद्र सरकार का मानना है कि मौजूदा वर्ष के अंत तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को कोविड टीका लग जाएगा और विदेशों को इसका निर्यात सुगमता से किया जा सकेगा।
मंगलवार को बताया गया कि एक दिन में 82 करोड़ से अधिक टीके लगाने के आंकड़े को पार करने के लिए कदम बढ़ा दिए गए हैं। सोमवार तक 81.85 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके थे। इस से पता चलता है कि देशभर में दिसंबर तक कोविड टीका सभी पात्र लोगों को लगा दिया जाएगा।