आवाज़ ए हिमाचल
21 सितम्बर । कंडाघाट की ग्राम पंचायत तुनदल के थाना गांव में एक तेंदुआ पानी के टैंक में जा गिरा। तेंदुए की आवाज सुन कर टैंक के समीप बने घर के लोग टैंक की तरफ गए तो उन्होंने इसकी सूचना पंचायत की प्रधान को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रधान ने इस संबंध में वन विभाग को सूचित किया।
वन विभाग की टीम ने गांव के लोगों की मदद से टैंक में गिरे तेंदुए को बाहर निकाला, परन्तु टैंक में गिरने की वजह से उसके पेट मे पानी भर गया था जिस कारण कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी कंडाघाट मुकेश के अनुसार डीएफओ सोलन के निर्देश के बाद वन विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया है, जिसमे पंचायत की प्रधान, वार्ड सदस्य व वन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।