रैत पहुंची आशा कुमारी: कहा, 2022 में शाहपुर से बनेगा कांग्रेस का MLA

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

21 सितम्बर । शाहपुर ब्लॉक् कांग्रेस पेंशनर सेल की बैठक प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया की मौजूदगी में संपन्न हुई।बैठक के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व डल्हौजी की विधायक आशा कुमारी विशेष रूप से मौजूद रही। मीटिंग में पेंशनर सेल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शाहपुर कांग्रेस को मजबूती देने के लिए सुझाब दिए और शाहपुर हल्के में कांग्रेस का विधायक बनाने के लिए रणनीति बनाई।आशा कुमारी का रैत में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।आशा कुमारी ने उन्हें मान सम्मान देने के लिए शाहपुर ब्लॉक् कांग्रेस पेंशनर सेल का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि पेंशनर सेल की समस्याओं को सुना तथा कहा कि कांग्रेस कमेटी पेंशनर,कर्मचारियों व हर वर्ग को साथ लेकर उनकी डिमांड के आधार पर रूप रेखा बनाती आई है और आगे भी कर्मचारियों,पेंशनरों व हर वर्ग को साथ लेकर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र बनाएगी न कि भाजपा पार्टी की तरह बंद कमरे में घोषणा पत्र तैयार करके जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करने के बाद उसके विपरीत काम करते है।कांग्रेस पार्टी जो काम करती है,उसे पूरा करती है और जनता के हितों की रक्षा करने का पूरा दम रखती है। उन्होंने कहा को 2022 में जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस सत्ता में आएगी और प्रदेश के रुके हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
आशा कुमारी ने कहा कि 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और शाहपुर से कांग्रेस का विधायक जीत कर शिमला पहुंचेगा । इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत रणा, सुरजन सिंह,प्रदीप बलौरिया, अनिल ठाकुर,बलजीत सिंह,कुलजीत राणा,मदन राणा,जेएस राणा,ध्रुब सिंह बलौरिया,मदन लाल,मस्ताना रंजीत सिंह, हेमराज, दलीप सिंह धीमान,क्रांति अवस्थी,कर्ण सिंह,कांजो राम,दत्त शर्मा,विजय सिंह,अनूप सिंह बलौरिया,मदनलाल,सुभाष चंद,बाल कृष्ण शर्मा,देवी सिंह राणा,कुलभूषण सिंह चौहान,हरदीप परमार,देवराज मन्हास, भीम सिंह कटोच,हुक्म चंद मन्हास मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *