आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
21 सितम्बर । राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में सामाजिक चेतना अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर आरती वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर मैडीकल कालेज टांडा के डॉ सौरभ शर्मा के नेतृत्व में लगाया गया । उन्होंने बताया कि रक्तदाता कि स्वास्थ्य की जांच की गई तथा डाक्टरों की टीम द्वारा संतुष्ट होने पर ही रक्त दान की अनुमति प्रदान की गई साथ ही उन्होंने रेंजर रोवर अधिकारी डॉ अंजना रानी डॉ राधेश्याम,एनएसएस अधिकारी डॉ केशव कौशल, रेड रिबन क्लब अधिकारी डॉ सुरेश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने रक्तदान के महत्व को विद्यार्थियों को समझाया।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में 32 यूनिट रक्त दिया गया।
जिसमें 16 लड़के और 16 लड़कियों ने रक्तदान किया ।इस रक्तदान शिविर की शुरुआत डॉ सचिन डॉ सुरेश कुमार एवं डॉ अनिल कुमार के रक्तदान से हुई ।डॉ सौरभ ने बताया कि रक्तदान शिविर की टीम में अशोक ठाकुर राजीव दुग्गल आशीष श्यामलाल प्रवीण एवं अशोक कुमार ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस रक्तदान शिविर में डॉ चारू शर्मा, डॉ संजय शर्मा, प्रो मनजिंदर कौर आफिस सुपरिटेंडेंट कपिल ओस सी, प्रो अंजलि नेगी,डॉ सीमा बाला तथा महाविद्यालय की गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे ।