आवाज़ ए हिमाचल
21 सितम्बर । कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। इससे वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गयी है । प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। फोरलेन कंपनी व एनएचएआई की टीम हाईवे की बहाली में लगी है। राजधानी शिमला में भी भारी बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को प्रदेश के मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा सहित कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 26 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का अनुमान है।