आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेंद्रू, चंबा
18 सितंबर।सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चम्बा के होनहार विद्यार्थी समर्थ शर्मा ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण करके स्कूल का नाम रोशन किया है। समर्थ की इस कामयाबी से स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानाचार्य विशाल स्त्रावला ने समर्थ के अभिभावकों को इस सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विशाल ने कहा कि विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ- साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी करवाई जाती है ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके,साथ ही उन्हें करियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाता है और प्रतिभा के अनुरूप उचित करियर चुनने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया जाता है। कोरोना काल में स्कूल स्टाफ कठिन परिश्रम करके विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने में जुटा हुआ है। विद्यार्थियों को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त समय- समय पर विद्यार्थियों में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही हैं ताकि उन्हें प्रदेश एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके। विशाल स्त्रावला ने समर्थ की इस सफलता के लिए स्कूल स्टाफ को भी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, समर्थ शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता सहित सभी शिक्षकों को दिया है जिन्होंने जीवन के हर मोड़ पर उसका साथ दिया और उचित मार्गदर्शन प्रदान किया है।