आवाज़ ए हिमाचल
प्रीति,धर्मशाला
17 सितंबर।केंद्रीय विश्वविद्यालय की जल्द ही कक्षाएं लगेगी। कुलपति ने सीयू की ऑफलाइन कक्षाएं लगाने को अनुमति दे दी है।कुलपति के इस निर्णय को अखिल भारतीय परिषद ने अपनी जीत बताया है एबीवीपी इकाई अध्यक्ष वैभव खरवाल ने बताया की उनकी एक अन्य मांग को कुलपति ने पूरा कर दिया है ।शुक्रवार को सीयू ऑफलाइन खोलने की अनुमति मिल गई है, जिससे एबीवीपी के सदस्य बहुत खुश हैं की उनकी मांगों को पूरा किया जा रहा है। वैभव खरवाल ने सभी को कोविड- प्रोटोकॉल को फॉलो करने संग आह्वान किया है कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं ली है वे जल्द वैक्सीन लगवा ले।