विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
17 सितम्बर। घुमारवीं हॉस्पिटल के पास उस समय अचानक अजीब स्थिति पैदा हो गई जब एक व्यक्ति सड़क के किनारे अचानक लुढ़क गया । हालांकि लोगों ने उसे तत्काल सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं पहुंचाया । लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे । बताते चलें कि रमेश चंदेल पुत्र नत्था सिंह चंदेल गांव भंजाल डाकघर सुनकाली जिला ऊना सीआईएसफ में सलापड में अपनी सेवाएं दे रहा था तथा वह छुट्टी लेकर घर जा रहा था ।
तभी घुमारवीं हॉस्पिटल के पास किसी काम से वह वहां रुका हुआ था तथा उसने एक स्थानीय दुकान में सामान भी अपना रखा । वहां से वाशरूम जाने के लिए पूछा तो वह हॉस्पिटल की ओर चल पड़ा । स्थानीय लोगों ने बताया कि तभी वह अचानक सड़क पर गिर गया तथा उसे सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं स्थानीय लोगों के सहयोग से पहुंचाया गया । लेकिन वहां चिकित्सकों ने इसका भरपूर बचाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । जबकि वहां के स्थानीय प्रधान बिट्टू धीमान को भी इस बारे में बता दिया गया था तथा उन्होंने परिवार को भी सूचित कर दिया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार शव का पोस्टमार्टम आज शुक्रवार को ही हो पाएगा । उधर मृतक रमेश चंदेल के भाई राकेश चंदेल ने बताया कि वे घुमारवीं के लिए रवाना हो गए हैं । उधर डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले कि जाँच कर रही है।