स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

               विपुल महेन्द्रू ( चम्बा  ) 

17 सितम्बर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा 17 सितंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के कार्यालय में स्वस्थ्य खंड अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय सभागार में किया गया जिस की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा कपिल शर्मा ने की. मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ने बेठक में जिला में चल रहे कोविड-19 की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की।

उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को अभी भी करोना महामारी के प्रति जागरूक करे कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश की अनुपालना करे. उन्होंने जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान की भी खंड चिकित्सा अधिकारीओ के समीक्षा की और जनता के साथ अपील करते हुए कहा कि जिन की आयु 18 वर्ष से अधिक है तो तुरंत अपना टीकाकरण करवाएं अगर पहली दोस्त लगवाए 84 दिन हो गए हो तो वह जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवा कर खुद को व अपने परिवार को इस महामारी से सुरक्षित रखे।

उन्होंने बेठक में जिले में चल रहे राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत चल रहे कार्यकर्मो की समीक्षा की जिस में क्षय रोग कार्यक्रम राष्ट्रीय कुष्ट रोग कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एन सी डी कार्यक्रम,नेशनल एड्स कन्ट्रोल प्रोग्राम, एच एम आई एस का खंड सतरीय समीक्षा,हेल्थ वेलनेस सेंटर की गतिविधिया, जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनायो को जन जन तक पहुँचाने के लिए कहा। साथ ही लोगो को स्वास्थ विभाग की और से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी लोगो तक पहुचाने को कहा।  जिस से हर व्यक्ति इन योजनायो का लाभ ले सके । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बेठक में जिले में चल रहे डी एडिक्शन सेंटर ,अर्श क्लिनिक, एमएचपी कार्यक्रम आर बी एस के कार्यक्रम में चल रही गतिविधियों का आकलन भी किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ कपिल शर्मा ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियों को PMSMA के अर्तगत सभी गर्ववती महिलायों का सम्पूर्ण चेकअप तथा ज़रूरी परीक्षण अवश्य किये जाने के लिए कहा उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रसव के दौरान महिला जोखिम पूर्ण अवस्था में हो तो उसे जल्द ही उचित उपचार और सस्थागत प्रसव के लिए अस्पताल में भेजे ताकि उस का सुरक्षित प्रसव करवाया जा सके। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी, डॉ करन हीतेषी के साथ खंड के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पद्मा अग्रवाल, डॉ अनुराधा महाजन, डॉ अनिल कुमार डॉ अंकित चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश, डॉ नरेंद उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *