आवाज़ ए हिमाचल
17 सितम्बर। यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वीरवार को बारिश के दौरान विभिन्न हादसों में 30 लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से प्रदेशभर में काफी नुकसान हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि नगर निकाय और पंचायती राज के सभी अधिकारी और कर्मी फील्ड में उतर कर
भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लें और लोगों को समुचित राहत पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निकाय को यह भी निर्देश दिया है कि जलजमाव के कारण कोई रोग ना फैले इसके लिए यथोचित उपाय करें। वीरवार को प्रदेश भर में बारिश के दौरान हादसों में 30 लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हुए।