आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़
16 सितम्बर। सराहां ग्राम पंचायत के पूर्व उप प्रधान रहे सुशील कुमार शर्मा को अब स्थानीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एसएमसी अध्यक्ष की कमान मिली है। उन्हें आज सर्वसम्मति से एसएमसी अध्यक्ष चुना गया।स्कूल प्रांगण में कार्यकारी प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें करीब 60 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना था। इस पर अध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार शर्मा का नाम सामने आया। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताते हुए उन्हें अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त पाया।

इस तरह उन्हें आम सहमति से सराहां वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एसएमसी का अध्यक्ष चुन लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह स्कूल की बेहतरी के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। अभिभावकों व शिक्षक वर्ग को साथ लेकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उचित माहौल बनाने का यत्न करेंगे। इस अवसर पर सराहां पंचायत के उप प्रधान नरेंद्र गोसांई, बनाह धिंनी पंचायत के पूर्व प्रधान अनूप शर्मा, जामन की सेर पंचायत के उप प्रधान, महेश शर्मा, संजय कुमार, सुरेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
