आवाज़ ए हिमाचल
16 सितम्बर। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले स्कूली छात्रों को बढ़ी हुई छात्रवृत्ति मिलेगी। केंद्रीय मंत्रालय की ओर से इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब अनुसूचित जाति वर्ग
के छात्रों को पढ़ाई के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि को तीन हजार रुपए से बढ़ाकर सात हजार रुपए किया गया है। छात्रवृत्ति योजना का पैसा अब छात्रों के बैंक अकाउंट में आएगा। इसके लिए आवेदन के दौरान ही सारी औपचारिक्ताओं को पूरा कर दिया जाएगा।