आवाज़ ए हिमाचल
प्रीति,धर्मशाला
16 सितम्बर। मटौर कॉलेज में प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता ने पुस्तकालय का उद्घाटन किया। मटौर कॉलेज अभी शैशवावस्था में है तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर के परिसर में ही महाविद्यालय की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। महा विद्यालय में उचित स्थान के अभाव में विद्यार्थियों को पुस्कालय की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। किंतु सत्र 2021-22 में यह सुविधा प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता,पुस्कालयाध्यक्ष योजना एवं सहयोगियों के प्रयासों से विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया।

बुधवार को विधिवत रूप से माँ सरस्वती के आशीर्वाद से पुस्तकालय का उदघाटन किया गया। पुस्तकालय में विद्यार्थियों को विषय की पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से सम्बंधित पुस्तकें भी जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी। तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मासिक पत्रिकाएं भी शुरू की जा रही हैं। इसके साथ प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता ने प्रथम वर्ष की छात्राओं ईशा एवं निकिता को पुस्तकालय कार्ड जारी किया गया । प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह पुस्कालय में आएं और इस से लाभान्वित हों। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अपनी पुस्तकें दान की।
