आवाज़-ए-हिमाचल
26 नवम्बर : हिमाचल ने स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ी तो प्रदेश में भी लव जिहाद पर कानून लाया जाएगा| इसके संकेत कानून एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाजने दिए हैं| जबरन, झांसे या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने को कठोर अपराध की श्रेणी में रखा गया है|
लेकिन लव जिहाद के मामले बढ़े तो प्रदेश सरकार इसी को थोड़ा ओर विस्तार रूप दे सकती है| कानून मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल वैसे छोटा राज्य है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर बंदिश लगनी चाहिए| लव जिहाद धर्मांतरण की प्रक्रिया को बढ़ाने वाला प्रचलन है|
शिमला में भी दो-तीन मामले आने की सूचना है| बाकी प्रदेश कानून बना रहे हैं| ऐसे में उस डर से कोई हिमाचल आकर ऐसी घटना न अंजाम न दे सकें|