आवाज़ ए हिमाचल
14 सितम्बर । धरोहर गांव परागपुर में गुरूवार को प्रिंस गर्ग आर्ट्स स्कूल की नई ब्रांच खुल गई है । आपको बता दें कि इस विद्यालय में छात्रों को संगीत नृत्य , एक्टिंग , गिटार , हारमोनियम , व अन्य कई कलाओं को भी सिखाया जाएगा । ख़ास बात यह है कि यदि कोई गरीब है और उसके अंदर कोई प्रतिभा है तो उन छात्रों को स्कालरशिप भी दिया जाएगा । कॉमेडियन प्रिंस गर्ग के अनुसार वह खुद एक छोटे से घर से निकल कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं । उन्होंने कहा कि वह कलाकारों को सिखाना ही नहीं अपितु उनको उचित प्लेटफार्म भी उपलब्ध करवाना उनका उद्देश्य है ।
यहां बताते चलें कि काँगड़ा के परागपुर निवासी 26 वर्षीय प्रिंस गर्ग कई सारे टीवी शोज/ लोकल कॉम्पिटिशन में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं जिसमें हसाने का मुखिया टीवी शो (डीडी किसान ) , बेस्ट कॉमेडियन ऑफ़ हिमाचल 2016 , 5 टाइम्स गोल्ड मेडलिस्ट इन मिमक्री इन युथ फेस्टिवल ,जम्मू हांस्य फर्स्ट रनर अप 2018 – 2019 तथा हज़ार से भी ज्यादा लाइव शोज पूरे देश भर में कर चुके हैं । आपको बता दें कि प्रिंस के पिता एक साईकिल रिपेयर तथा माता कपड़े सिलने का काम करती हैं ।