आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
14 सितम्बर: उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा में माप तोल बिभाग द्वारा 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । 16 सितंबर तक आयोजित इस कार्यशाला में व्यपारियों के सभी प्रकार के माप तोल यंत्र माप तोल विभाग द्वारा सत्यापित किये जाएंगे । इस दौरान माप तोल अधिकारी एनके ठाकुर ने बताया कि माप तोल विभाग द्वारा कस्बा बड़ा में 16 सितंबर तक कार्यशाला लगाई गई है।
जिसमे व्यपारियों के इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल दोनों प्रकार के माप तोल यंत्र सत्यापित किए जाएंगे । अधिकारी ने बताया कि जो व्यापारी अपने माप तोल यंत्रों को यहाँ सत्यापित नहीं करवा पाता है तो उसे अपने माप तोल यंत्रो को हमीरपुर कार्यालय में सत्यापित करवाना पड़ेगा । अधिकारी ने कोरोना काल के चलते सभी व्यपारियों से आग्रह किया हैं कि वे अपने माप तोल यंत्रों को कार्यशाला में सत्यापित करवाने के लिए मास्क पहन कर अवश्य आएं ।