आवाज ए हिमाचल
अमन शर्मा, इंदौरा
13 सितम्बर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने एक विशाल रैली निकाल नायब तहसीलदार इंदौरा के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेज विभिन्न मांगे पूरी करने का आग्रह किया है । भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले निकाली इस रैली का नेतृत्त्व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्षा सुनीता ठाकुर ने किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता ठाकुुुर ने बताया कि मांगपत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करना, इन्हें नर्सरी की कक्षाओं में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति देना, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के पद पर 70 प्रतिशत की जगह 90 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना, अन्य सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर अवकाश प्रदान करना व कुछ अन्य मांगे रखी गई हैं।
म
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों को सम्बोधित करते हुए सुनीता ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार कर्मचारी हितैषी सरकार है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जयराम सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेगी । सुनीता ठाकुर ने पूर्व में 500 रुपए की मानदेय में बढ़ोतरी करने पर सरकार का आभार भी जताया। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि हमारी मांगो को सरकार जल्द से जल्द पूरा करे ।
प्रमुख मांगे
*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करना । *इन्हें नर्सरी की कक्षाओं में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति देना। *सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के पद पर 70 प्रतिशत की जगह 90 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना ।*अन्य सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर अवकाश प्रदान करना व कुछ अन्य मांगे रखी गई हैं।
सुनीता ठाकुर ने सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि सरकार ने मांगे पूरी नही कीं तो आने वाले समय मे सरकार को इसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है।
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा के साथ – साथ आंगनबाड़ी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रेष्ठा देवी, महासचिव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इंदौरा के महासचिव अजय कुमार डिक्की अजय कटोच अध्यक्षा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ इंदौरा नीलम कुमारी महाचिव , उपाध्यक्ष किरण वाला , सेवा सिंह प्रधान भारतीय मजदूर संघ इंदौरा व महासचिव विश्व देव शर्मा आदि सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद रहीं ।