आवाज़ ए हिमाचल
13 सितम्बर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। इनमें राष्ट्रपति निवास रिट्रीट का मैनेजर और दो कर्मचारी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट कर दिया है। गौर हो कि प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्णिम जयंती वर्ष पर विधानसभा के 17 सितंबर को होने वाले विशेष सत्र को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति संबोधित करेंगे और इसके लिए 16 सितंबर को वह शिमला पहुंचेंगे।
रिट्रीट के तीन कर्मियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। राष्ट्रपति दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई लापरवाही बरतना नहीं चाह रहा है। इस कारण राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में कार्यरत 45 कर्मचारियों के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के आरटीपीसीआर सैंपल लिए थे। इनमें 42 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि तीन पॉजिटिव आए हैं। ये सभी कर्मी ए सिमटोमैटिक हैं।