आवाज़ ए हिमाचल
13 सितम्बर । लगातार हो रही बारिश के चलते लाहुल-स्पीति और मनाली में ठंड बढ़ गई है। तापमान में भारी गिरावट आने की वजह से ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। मनाली-लेह मार्ग पर कई दर्रा पर ताजा बर्फबारी की सूचना मिली है। बर्फबारी अधिक होने की आशंका को देखते हुए एचआरटीसी ने केलांग से लेह के लिए चलने वाली बस सेवा फिलहाल बंद कर दी है। इसके अलावा मनाली की कई ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है।
शिंकुला दर्रा में भी बर्फ के फाहे गिरने की भी खबर है। मौसम खराब होने से लाहुल घाटी में तापमान गिर गया है। इससे घाटी में ठंड का भी प्रकोप बढ़ गया है। लाहुल घाटी के अंदर चलने वाली एचआरटीसी की तमाम बस सेवाएं अभी भी चल रही हैं। एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल मनेपा ने बताया मौसम खराब चल रहा है।
घाटी में ठंड भी बढ़ गई है। लिहाजा आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए मनाली-लेह मार्ग पर बस सेवा बंद की गई है। लाहुल-स्पीति उपायुक्त नीरज कुमार ने मौसम की स्थिति को देखते हुए ही ऊंचे इलाकों में सफर नहीं करने की सलाह दी है।