आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़(सिरमौर)
11 सितंबर।पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों तथा वर्तमान सैनिकों के परिजनों को सेना केंटीन की सुविधा राजगढ़ में ही मिल रही है।इसी कड़ी में पांचवी बार केंटीन राजगढ़ पहुंची। भूतपूर्व सैनिक इकाई राजगढ़ के अध्यक्ष राजेश चौहान ने बताया कि प्रशासन का केंटीन लगाने के लिए पूर्ण सहयोग मिल रहा है।पहले भूतपूर्व सैनिकों और वर्तमान सैनिकों के आश्रितों को केटीन का सामान लेने के सोलन,नाहन या कसौली जाना पड़ता था, लेकिन मेजर जनरल अतुल कौशिक के सहयोग से अब माह में एक दिन यह सुविधा राजगढ़ में मिल रही है,जिससे सैनिकों को उनके घर द्वार पर केंटीन का लाभ मिल रहा है तथा सैनिकों के परिजनों को अब केंटीन का सामान खरीदने के लिए बाहर नही जाना पडता है।यहा शिमला से एक दिन के लिए केंटीन आती है और सैनिक व उनके आश्रित अपनी जरूरत का सामान यही खरीद लेते है।