आवाज़ ए हिमाचल
11 सितम्बर । हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद आंदोलन कर रहे किसानों और प्रशासन के बीच सुलह हो गई है। लाठीचार्ज की अब न्यायिक जांच की जाएगी। आम सहमति से निर्णय हुआ कि 28 अगस्त की लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच पूर्व न्यायाधीश करेंगे ।
किसानों और प्रशासन के बीच आम सहमति बनने के बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी और देवेद्र सिंह ने बताया कि एक महीने के अंदर जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि जिस किसान की मौत हुई है उनके परिवार के दो लोगों को नौकरी दी जाएगी।