आवाज़ ए हिमाचल
11 सितम्बर । उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज सुबह भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र चमोली था। भूकंप की वजह से किसी को जानमाल नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में शनिवार सुबह 5:59 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
जिस पर अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई और भूकंप को केंद्र 30.35 डिग्री अक्षांश और 79.13 डिग्री देशांतर पर और जमीनी सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।