आवाज़ ए हिमाचल
10 सितम्बर। आज एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की प्रधानाचार्या आरती वर्मा जी के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अधिशाषि अभियंता को एक मांग पत्र भेजा इसमें एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने कहा की पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग से जो लिंक मार्ग कॉलेज परिसर व् केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जाता है उसकी हालत बहुत ही खराब हो चुकी है जहाँ रोज हजारों छात्र छात्राओं के कपड़े कीचड़ से खराब हो रहे हैं व् दो पहिया वाहन स्लिप हो रहे हैं।
जिस के चलते छात्रों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है । जिसके ऊपर एनएसयूआई के छात्र संगठन के साथियों ने महाविद्यालय की प्रधानाचार्य के माध्ययम से लोक निर्माण विभाग को इस बारे में अवगत करवाते हुए दस दिन का समय दिया अगर दस दिन के अंदर यह कार्य शुरू नहीं हुआ तो एनएसयूआई छात्र संगठन सड़कों पर आकर उग्र आंदोलन करेगी । इस मौके पर अध्यक्ष मनिंदर् शर्मा उपाध्यक्ष अखिल शर्मा वह शोभित राणा उपाध्यक्ष व सचिव अनुज व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।