आवाज़ ए हिमाचल
10 सितम्बर। तीन साल से भी अधिक समय से लैपटॉप का इंतजार कर रहे मेधावी छात्रों को राहत भरी खबर है। लैपटॉप का इंतजार अब कम होता जा रहा है। एक हफ्तें में इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर देगा। यानी जिन तीन कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया है,
उसमें एक कंपनी का नाम फाइनल हो जाएगा। शिक्षा विभाग स्तर पर बनी परचेज कंपनी की अंतिम मंजूरी मिलने के बाद खरीद प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। एक हफ्ते के अंदर यह पूरा प्रोसेस पूरा कर लिया जाएगा।
विभाग किसी एक कंपनी को मंजूरी प्रदान कर देगा। 2018 से मेधावी छात्रों को लैपटॉप नहीं मिले है। प्रदेश के करीब 19 हजार मेधावियों को 20 सितंबर के बाद सरकार की ओर से लैपटॉप दिए जाएंगे।