आवाज़ ए हिमाचल
10 सितम्बर। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पिछले तीन दिन की गिरावट के बाद बीते दिन 10 पैसे मजबूत होकर 73.50 रुपये प्रति डॉलर रहा। पिछले कारोबार दिवस रुपया 18 पैसे लुढ़ककर 73.60 रुपये प्रति डॉलर रहा था। शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 73.77 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।
सत्र के दौरान 73.85 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। 73.48 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 73.60 के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त लेकर 73.50 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।