आवाज़ ए हिमाचल
9 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के बरोहकड़ी में बुधवार देररात एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटक गई। जानकारी के मुताबिक बस गहरी खाई में गिरने से बच गयी जिससे एक बड़ा हादसा होते – होते टल गया।
बस में सवार करीब 24 यात्री थे जो बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस केलांग से रिकांगपिओ जा रही थी और बरोहकड़ी के पास अनियंत्रित होकर हवा में लटक गई। हालाँकि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया हैैै। सभी यात्रिंयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।