सोमवार से शुरू होगी अभिषेक की मुहिम:17 देशों में खेल चुके ब्लैक बेल्ट फोर्थ डन मास्टर रिंकू देंगे ट्रेंनिग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

08 सितंबर।समाजसेवी व करतार मार्किट के मालिक अभिषेक ठाकुर द्वारा बेटियों व युवाओं के लिए शुरू की जा रही निःशुल्क आत्मरक्षा ट्रेंनिग सोमवार से शुरू हो जाएगी।यह ट्रेंनिग शाहपुर की करतार मार्किट में शुरू होगी।अहम यह है कि कराटे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 17 देशों में भारत का झंडा गाड़ चुके ब्लेक बेल्ट फोर्थ डन रिंकू कुमार शाहपुर में बेटियों व अन्य लोगों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने संग गोजरी कराटे व वेपन ट्रेंनिग देंगे।

* सुबह-शाम लगेगी ट्रेंनिग

शुरुआती दौर में यह ट्रेंनिग शाहपुर की करतार मार्किट में सुबह-शाम दी जाएगी।आठ साल से अधिक आयु का कोई भी बच्चा,युवक,युवती यह ट्रेंनिग ले सकते है।बड़ी बात यह है कि यह ट्रेंनिग पूरी तरह से निःशुल्क होगी।

* रिडकमार,कलियाडा,चंबी,लपियाणा व लंज में भी लगेगी कक्षाएं

इस मुहिम के दूसरे चरण में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं खासकर युवतियों को आत्मरक्षा व जुडो कराटे का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।सोमवार को यह मुहिम शाहपुर में शुरू होगी तथा थोड़े ही दिनों बाद जैसे-जैसे लोगों की डिमांड आती जाएगी,वैसे-वैसे उपरोक्त क्षेत्रों में भी कक्षाएं शुरू हो जाएगी।

* गोजरी कराटे संग वेपन चलाने की भी मिलेगी ट्रेंनिग

ट्रेंनिग के दौरान मास्टर रिंकू कराटे डो गोजरी तोशी काई जुडो कराटे का प्रशिक्षण देने संग नॉन स्टिक,डबल स्टिक,समुराई तलवार,साई,कामा हथियार चलाना भी सिखाएंगे।

* अभिषेक अपनी जेब से उठाएंगे पूरा खर्च

अभिषेक ठाकुर शम्मू की इस मुहिम का मुख्य मकसद शाहपुर के युवाओं खासकर बेटियों को आत्मरक्षा के गुर देकर मजबूत बनाना है,तांकि किसी भी कठिनाई में वे अपनी रक्षा खुद कर सके।यह ट्रेंनिग लगातार जारी रहेगी तथा इस पर होने वाला सारा खर्च खुद अभिषेक ठाकुर बहन करेंगे।

* ज़िला, प्रदेश,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मिलेगा खेलने का मौका

ट्रेंनिग के दौरान बेहतर खेलने वालों को जिला, प्रदेश,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका भी मिलेगा।रिंकू कुमार ने बताया कि पंजाब में उनका अपना क्लब है तथा उनका क्लब कराटे फ़ेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेता है।उन्होंने कहा कि यहां के बेहतर खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका दिया जाएगा।

* कौन है मास्टर रिंकू

ट्रेंनिग देने वाले रिंकू शाहपुर की ग्राम पंचायत बोडू सरना के छोटे से गांव ब्लडी के निवासी है।रिंकू ब्लेक बेल्ट फोर्थ डन है तथा अभी तक जपान सहित करीब 17 देशों में अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके है।रिंकू BSF के जवानों को भी ट्रेंनिग देते है।रिंकू ने कराटे की प्रारंभिक शिक्षा अपने भाई मदन सिंह से घर पर ही ली तथा उसके बाद उन्होंने दो साल तक संजय कराटे क्लब जलंधर में प्रशिक्षण हासिल किया।रिंकू ने उसके बाद जपान के जेपनिस्ट मास्टर सिहांन सबल सिंह से दिल्ली में आठ साल तक गोजरी कराटे सीखे।रिंकू जपान, मलेशिया,दुबई,इंडोनेशिया, सिंगापुर, यूके,कनाडा,रशिया,साइवेरिया सहित 17 देशों में खेल चुके है।रिंकू बताते है कि ब्लेक बेल्ट में 10 डन होते है,तथा उनका फोर्थ डन चल रहा है।रिंकू गोजरी कराटे संग नॉन स्टिक,डबल स्टिक,तलवार,साई, टोंगफा व कामा हथियार चलाने में भी माहिर है।रिंकू गोजरी का नाम उन्हें जपान से मिला है।

* प्रशिक्षण लेने के लिए यहां करे संपर्क

शाहपुर में प्रशिक्षण लेने के लिए करतार मार्किट में पीहू गिफ्ट हाउस में सम्पर्क किया जा सकता है।सोमवार से पहले उस दुकान में जाकर अपना नाम दर्ज करवाया जा सकेगा ।इसके लिए खुद अभिषेक ठाकुर के 9816476721 पर भी संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *