आवाज़ ए हिमाचल
विपिल महेन्द्रू ( चम्बा )
08 सितम्बर । स्वास्थ्य एवं एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा द्वारा मंगलवार को डाइट सरू में राष्ट्रीय नेत्र दान पख़वाडा के उपलक्ष्य में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. करण हितेषी ने की। इस शिविर में डाइट सरू के लगभग 110 जेबीटी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. करण हितैषी ने बताया कि हमारे देश मे लगभग 50 लाख लोग कोरोनियल अंधेपन का शिकार है जिनको नेत्रदान करके ठीक कर सकते हैं। नेत्रदान की शपथ कोई भी व्यक्ति ले सकता है वशर्ते की नेत्रदानकर्ता किसी भी गंभीर बीमारी जैसे कैंसर रोग, रेबीज,या टेटनस से ग्रसित न हो।
उन्होंने बताया कि नेत्रदान एक महान दान है जिसमें एक व्यक्ति अपनी एक आंख दान करके तीन कोरोनीयल अंधेपन से ग्रसित व्यक्तियों को आंखों की रोशनी तथा दो आंखों के द्वारा छ: व्यक्तियो को रोशनी प्रदान कर सकता है। अत: हमें सभी लोगो को नेत्र दान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि आपके मरणोंपरांत कोई आपकी आंखों के द्वारा इस सुंदर संसार को देख सके। इसके साथ ही डॉ. हितैषी ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को नशे के प्रकार और उनके दुष्प्रभावों तथा इससे बचने के उपाय को विस्तार से बताया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा की आर से स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर, डाइट सरु का स्टाफ व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।