जनमंच कार्यक्रम के आयोजन का उठाएं लाभ : उपायुक्त चम्बा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

              विपिल महेन्द्रू ( चम्बा  ) 

08 सितम्बर । उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने बताया कि विकासखंड तीसा की पंचायत भंजराड़ू में 12 सितंबर को आयोजित होने वाले 23वें जनमंच कार्यक्रम में 11 ग्राम पंचायतों जिनमें ग्राम पंचायत भंजराड़ू, डौरीं, तीसा-1, तीसा-2, गुवाड़ी, खजुआ, बिहाली, पधर जुंगरा, नेरा और खुशनगरी के लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. हंसराज करेंगे। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले प्री जनमंच में शामिल होकर भी अपनी समस्याएं रख सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की शिकायतों को समयबद्ध हल करना, सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी आम जनता को मुहैया करवाना, जनता की शिकायतों व मांगों का निपटारा घर- द्वार पर करना, लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अतंर्गत सेवा वितरण की जांच तथा ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय अवधि के भीतर निपटारा करना है। इसके अतिरिक्त जनता की मांग के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व दस्तावेज मौके पर उपलब्ध करवाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *