आवाज़ ए हिमाचल
07 सितम्बर । मुख्यमंत्री बुधवार को दिल्ली जाएंगे। प्रदेशवासियों को संबोधित करने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करेंगे। हिमाचल के देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का तय लक्ष्य पूरा करने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित किया था।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शिमला आने का भी औपचारिक न्योता देंगे। 17 सितंबर को राज्य विधानसभा में बुलाए गए विशेष सत्र में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर भी शिमला में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे।