आवाज़ ए हिमाचल
07 सितम्बर । हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने 240 करोड़ के वित्तिय लाभ न देने पर कड़ा रोष जताया है। कर्मचारियों ने दो टूक में कहा है कि 20 सितंबर तक कल्याण मंच को वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो वे इसके बाद कभी भी सचिवालय का घेराव व धरने प्रदर्शन को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन की होगी।
हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक प्रधान अजमेर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को बस अड्डा हमीरपुर में हुई। बैठक में कर्मचारियों को बुढ़ापे में पेंशन के लाले पड़े हुए हैं कई कर्मचारी तो बिना वित्तिय लाभ व पेंशन के बिना ही स्वर्ग सिधार गए हैं।
बाकी कुछ कर्मचारी जिनकी आयु 65 से 70 वर्ष ऊपर पूरी कर चुके हैं, उन्हें बिमारियों ने घेर रखा है। कर्मचारियों को डीए व अंतरिम आईआर लंबे समय से देय है जिसकी कर्मचारी लंबे समय से मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक बिना आश्वासनों को उन्हें कुछ नहीं मिला।