07 सितम्बर । प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल में पढ़ रहे मेधावी छात्रों के लिए स्वर्ण जयंती सुपर-100 मेधा प्रोत्साहन योजना शुरू की है। सीएम की इस बजट घोषणा को उच्च शिक्षा विभाग ने लागू कर दिया है और 30 सितंबर तक छात्रों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए दसवीं की मैरिट में आए छात्रों के अलावा अन्य मेधावी बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं।
इस स्कीम में जाति या आय जैसी कोई शर्त नहीं है सभी इसके लिए पात्र हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने योजना संबधित गाइडलाइन में कई शर्तें लागू की हैं। जिसके अंतर्गत छात्र को अपनी पढ़ाई प्लस-टू तक सरकारी स्कूल में ही करनी होगी। यदि लाभार्थी छात्र प्राइवेट स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल छोडऩे का प्रमाणपत्र लेते हैं तो उनसे राशि वापस ली जाएगी।
इसके लिए विभाग ने प्रधानाचार्य को भी जिम्मेदारी दी है। स्वर्ण जयंति सुपर 100 योजना केवल सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए है। इस योजना के तहत दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2021 में मैरिट में आने वाले छात्रों को सरकार एक लाख की राशि देकर किसी भी प्रतिष्ठित तकनीक व व्यावसायिक संस्थान में ट्रेनिंग लेने का मौका देगी।