आवाज़ ए हिमाचल
07 सितम्बर । शिक्षा मंत्री डा. मार्कंडेय ने बीते दिन बताया कि सरकार सुंदरनगर इंजीनियरिंग कालेज में अब एमटेक और पीएचडी शुरू करने जा रही है। एआईसीटीई और तकनीकी विश्वविद्यालय से अनुमति मिल गई है। सिर्फ सरकार के स्तर पर कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। इसके बाद नगरोटा बगवां के इंजीनियरिंग कालेज में भी एमटेक को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यानी आईटीआई मेें एडमिशन का तरीका बदलने जा रहा है। भारत सरकार के स्किल डिवेलपमेंट मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग के निर्देश पर अब हर आईटीआई में हर साल एडमिशन होगी। नई प्रक्रिया को लागू किया जा रहा है। इसकी पुष्टि तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने की। हिमाचल में इस समय 137 आईटीआई हैं। इनमें से नई आईटीआई में दो साल बाद ही एडमिशन हो रही है।