आवाज़ ए हिमाचल
07 सितम्बर । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस जिला बद्दी के अंतर्गत पुलिस लाइन किशनपुरा में 331.89 लाख रुपए की लागत से निर्मित 12 आवास और 238.30 लाख रुपए की लागत से निर्मित 8 आवासीय भवनों तथा पुलिस थाना मानपुरा का बीते दिन वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है
तथा इस दिशा में अनेक सकारात्मक कदम उठाए भी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी भवनों का डिजाइन विश्वस्तरीय मानकों के आधार पर तैयार किया गया है। साथ ही साथ पुलिस विभाग के कर्मचारियों को कार्यस्थल में काम करने की सभी आवश्यक सुविधाएं समयबद्ध उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वर्तमान में पुलिस विभाग की जवाबदेही और भी बढ़ी है क्योंकि आधुनिकता के साथ नए दायित्व भी बढ़े हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पात्र व्यस्क लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज देने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में पुलिस के जवानों का भी बहुत अहम योगदान रहा है। इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग को बधाई दी। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के लिए आभार व्यक्त किया।