आवाज़ ए हिमाचल
07 सितम्बर । सिरमौर के साथ-साथ जिला मुख्यालय व हिमाचल के लिए खुशी की खबर है। सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन शहर के नीचे सुरंग बनेगी और इस ऐतिहासिक शहर को ट्रैफिक के बोझ से राहत मिलेगी। इस परियोजना से नाहन शहर के लोगों के साथ-साथ उन लोगों के लिए राहत की खबर है, जो जिला मुख्यालय नाहन से होते हुए देहरादून, चंडीगढ़, शिमला, सोलन, रेणुकाजी या प्रदेश के अन्य हिस्सों में सफर करते हैं।
नाहन शहर को निकट भविष्य में बड़े वाहनों की आवाजाही व भारी जाम से भी निजात मिल सकती है। नाहन शहर के नीचे सुरंग के निर्माण के लिए सर्वे को लेकर केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कंसल्टेंसी कंपनियों से टैंडर आमंत्रित किए गए हैं।
केंद्रीय परिवहन व भूत्तल मंत्रालय भारत सरकार ने हिमाचल के लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग के माध्यम से सुरंग के निर्माण को लेकर परियोजना प्रबंधन परामर्श के टैंडर आमंत्रित किए हैं। इस कार्य पर पांच करोड़ की राशि खर्च होगी।