आवाज़ ए हिमाचल
07 सितम्बर । पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों के खेल बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की लगातार की जा रही कोशिशों के हिस्से के तौर पर 116 और स्कूलों के लिए तीन करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के नेतृत्व में 13 हज़ार से अधिक स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तबदील कर दिया गया है।
इसके साथ ही स्कूलों में खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए भी मुहिम आरंभ की गई है। तीन करोड़ रुपए की इस राशि से खेल मैदानों को बढिय़ा रूप दिया जाएगा और खिलाडिय़ों के लिए खेल साजोसमान खरीदा जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने खेल फंड के प्रयोग संबंधी जि़ला शिक्षा अफसरों को हिदायतें भी जारी की गई हैं।
जिससे इसको खर्च करने संबंधी और ज्यादा पारदर्शिता लाई जा सके। खेल मैदानों के निर्माण और खेल सामान खरीदने के लिए स्कूलों को पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं । जिनमें एक स्कूल प्रमुख, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां के दो मेंबर और स्कूल अध्यापकों में से दो मेंबर लेने के लिए व्यवस्था की गई है।