आवाज़ ए हिमाचल
6 सितम्बर। चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के साथ लगती जदरांगल बल्ला पंचायत में धर्मशाला ब्लॉक के तहत आने वाले सभी पंचायत प्रधानों-उपप्रधानों ने मिलकर मासिक बैठक की । यह बैठक यूनियन के अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में की गयी। इस दौरान कई मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम सेंट्रल यूनिवर्सिटी को धर्मशाला से शिफ्ट न करने व धर्मशाला में ही चिह्नित जगह पर यूनिवर्सिटी बनाने की मांग उठाई गई।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनके हितों की अनदेखी करती है तो यह संगठन बहुत जल्द धर्मशाला में धरने पर बैठेगा। इसके अलावा प्रधानों, उपप्रधानों और पंचायत सदस्यों के मानदेय बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई।
नवनिर्मित पंचायतों में सचिव, तकनीकी सहायक और पंचायत चौकीदारों की नियुक्ति और इस वर्ग के खाली पदों को शीघ्र भरने की भी मांग उठाई गई। साथ ही धर्मशाला-दिल्ली वाया 53 मील बंद पड़ी बस और चामुंडा से पठानकोट वाया 53 मील बस को शीघ्र से शीघ्र चलाने के लिए भी कहा गया।