आवाज़ ए हिमाचल
जोगिंद्र नगर (जतिन लटावा)
06 सितम्बर। जोगिंद्र नगर के आईटीआई डोहग में स्वर्णिम वाटिका परिवहन का महत्व बताया गया । करीब 3 बीघा भूमि पर विभिन्न प्रज्ञातियो के पौधे रोपने के लिए संस्थान परिसर को 6 भागों में विभाजित किया गया है । वन विभाग के सहयोग से स्वर्णियम वाटिका तैयार हो रही है वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए 400 प्रशिक्षण में स्वर्णिम वाटिका को तैयार करने का जिम्मा उठाया है।
प्राचार्य तनुज शर्मा भी प्रशिक्षण का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वयं फील्ड में उतरे हैं आईटीआई परिसर में पौधारोपण अभियान को लेकर पसीना बहा रहे प्रशिक्षण का दावा है कि कोरोना को हराने के लिए पर्यावरण संरक्षण भी अहम भूमिका निभाएगा। वन मंडल अधिकारी राकेश कटोच ने कहा कि हमारा जीवन प्रकृति पर निर्भर है इसलिए हमें पर्यावरण के सरंक्षण के लिए कदम उठाने होंगे।