आवाज़ ए हिमाचल
06 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश में जैविक कृषि पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बताया कि इससे न केवल लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि किसानों को भी उनके उत्पाद का भरपूर लाभ मिल पाएगा । प्रधानमंत्री ने प्रदेश के सभी 55 लाख से अधिक पात्र लोगों को कोविड टीके का पहला डोज लगाए जाने के बाद इसके उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए कहा
कि इस राज्य को अगले 25 साल में रसायन मुक्त हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सामर्थ्य है तथा उन्हें यहां के युवाओं पर पूरा विश्वास है जिस प्रकार से यहां के युवाओं ने देश की सीमाओं की सुरक्षा की है उसी प्रकार से वे यहां की मिट्टी की सुरक्षा भी करेंगे और इसमें किसान अग्रणी भूमिका निभाएंगे ।
मोदी ने कहा कि हिमाचल को एक लाख करोड़ रुपए के कृषि आधारभूत संरचना कोष का पूरा लाभ उठाना चाहिए और इसकी मदद से कोल्ड स्टोरेज तथा खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना कर स्थानीय उत्पाद का भरपूर लाभ लेना चाहिये।