निवेश हेतु चंडीगढ़ को मिले 3307 करोड़

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 06 सितम्बर। बीते दिन राज्य में निवेश के लिए चंडीगढ़ में 3307 करोड़ रुपए के करार विभिन्न 27 कंपनियों के साथ किए गए हैं। अक्तूबर में प्रस्तावित दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उन निवेशकों को एनओसी दे दी जाएगी जिनके साथ रविवार को चंडीगढ़ में समझौते हुए। प्रदेश सरकार की ओर से यह वादा उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि यहां पर निवेशकों को उद्योग मित्र वातावरण मिलेगा और बिना किसी रुकावट के सभी तरह की औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। चंडीगढ़ में योजना के अनुसार बीते दिन 3307 करोड़ रुपए के करार विभिन्न 27 कंपनियों के साथ किए गए हैं।

इससे हजारों लोगों को रोजगार हासिल होगा। इन पर उद्योग निदेशक राकेश प्रजापति ने सरकार की तरफ से हस्ताक्षर किए वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान व अतिरिक्त निदेशक तिलक राज भी यहां मौजूद थे। उद्योग मंत्री ने उद्योगपतियों से बातचीत में कहा कि जो रियायतें उद्योगपति चाहते हैं वह प्रदेश सरकार देने को तैयार है। किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आएगी। कोरोना ने बेशक बड़ी परेशानियां खड़ी की हैं लेकिन सरकार उद्योगपतियों का हर तरह से सहयोग को तैयार है। यह सहयोग दिया भी जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *