आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
05 सितंबर।अध्यापक दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला बार बड़ोआ की प्रबंध समिति द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें जेबीटी अध्यापक खेम राज शर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुबाखड़ के मुख्याध्यापक चमन सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने खेमराज शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि समिति द्वारा खेमराज शर्मा को उनकी सेवाओं के लिए जो उन्हें सम्मान दिया गया है,उसे अन्य अध्यापकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वर्तमान परिस्थिति में उन्हें बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि चमन सिंह ठाकुर ने अपनी तरफ से विद्यालय के लिए ₹5000 की राशि प्रदान की । इस कार्यक्रम में सुन्ना बड़खोआ स्कूल के सीएचटी हेमराज पंवर, पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान सत्या देवी, उमाशंकर, भाग सिंह, देवी सिंह, उमाशंकर, देवी राम, सूरत राम धनीराम, सुनीता देवी, पूनम देवी, वार्ड पंच सिला राम , देवेंद्र, करमचंद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।