आवाज़ ए हिमाचल
5 सितंबर। भारत में कोरोना संक्रमण का कहर फिर से बढ़ने लगा है। देश में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी पाई गई हैं। पिछ्ले चार दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार से पार हो गयी है।
जिस तरह कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है उससे यह साफ दिखाई दे रहा है कि यह तीसरी लहर का संकेत है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,763 नए मामले सामने आए हैं।