आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
04 सितम्बर । जनसमस्याओं की सुनवाई के अपने अभियान को आगे बढाते हुए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत मैथी और छडोल में लोंगो से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल आने से सेब की पेटी का मूल्य 1000 रुपये गिरा है वहीं टमाटर का मूल्य 3 से 4 रुपये प्रति हो गई है इससे प्रदेश के किसानों बागवानों की हालत खराब हो गई है। कहाँ तो देश मे कांग्रेस की सरकार ने हरित क्रांति जैसी योजनाएं दी और अब कहाँ देश मे भाजपा की सरकार किसानों और बागवानों के लिए दमनकारी कानून ला रही है।
ग्राम पंचायत मैथी और छडोल में आज माता सरस्वती स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल छडोल और चड़न मोड़ को इन्होंने बीस बीस हज़ार सहायता राशि दी। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मैथी और जामली के युवक मंडल को एक एक जिम देने की घोषणा भी की गई। इस मौके पर करीब 24 से ज्यादा युवाओं ने कांग्रेस की विचारधारा से सहमत होते हुए और राम लाल ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस जॉइन की। राम लाल ठाकुर इन युवाओं को संबोधन में कहा कि युवा वर्ग को शारीरिक विकास पर ध्यान देना चाहिए, जिसके कारण शरीर के साथ साथ मानसिक प्रखरता भी बढ़ती है।
राम लाल ठाकुर ने कहा कि कोविड 19 की दो लहरों के साथ वह गंभीरता से लड़े है अगर तीसरी लहर आती है तो निजी तौर पर वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोंगो के साथ खड़े रहेंगे और हर संभव सहायता के लिए ततपर रहेंगे। इस मौके पर अमर सिंह, सीता राम, राजेन्द्र सहगल, अमर सिंह, नन्द लाल, प्यार सिंह, शेर सिंह, बंटी, चमन लाल, निर्मला देवी, रीता कुमारी, आशा देवी, सोमा देवी, शकुंतला देवी, दशोदा, मीरा देवी, चिंता देवी व गीता देवी व अन्य लोग मौजूद थे।