आवाज़ ए हिमाचल
04 सितम्बर । वन विभाग की जल भंडारण स्कीम पशु-पक्षियों की पानी की प्यास बुझाने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए मददगार साबित होगी। इस स्कीम के तहत बिलासपुर सर्किल में कुल 17 चैकडैम बनेंगे। इनमें से 14 चैकडैम कैंपा दो आईडीपी और एक जायका परियोजना के तहत तैयार किए जाएंगे। बिलासपुर व कुनिहार डिवीजन में साइट्स फाइनल कर ली गई हैं।
अभी एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें अप्रूवल व फंडिंग के लिए मुख्य कार्यालय शिमला भेजा जाएगा। वन विभाग बिलासपुर सर्किल के नवनियुक्त मुख्य अरण्यपाल के द्वारा यह जानकारी दी गई । उनके अनुसार चैकडैम जहां बनेंगे वहां पर स्रोत से आ रहे पानी की वाटरशैड ट्रीटमेंट की जाएगी और सिल्ट डिटेंशन डैम तैयार करने की भी योजना है ताकि सारा साल भर पानी की उपलब्ध रहे।