उद्योग निदेशक राकेश प्रजापति ने ऊना में किया औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

04 सितम्बर । यदि औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो अंब व जीतपुर बेहड़ी में से किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योगों के आगमन का रास्ता सुगम होगा। उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने बीते दिन इन औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं व लैंड बैंक का निरीक्षण कर उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की उपलब्धता को परखने के साथ स्वयं यहां दौरा कर जमीन की वास्तविक स्थिति को भी देखा । विधानसभा क्षेत्र गगरेट में ही ऐसी करीब 100 एकड़ भूमि उपलब्ध है जहां नए उद्योग आ सकते हैं।

यहां आए निदेशक राकेश प्रजापति को उपमंडल औद्योगिक संघ द्वारा सम्मानित भी किया गया। औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बेहड़ी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का इथेनोल प्लांट व तेल डिपो भी प्रस्तावित है। अब हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा भूमि की डिमांड उद्योग विभाग को दिए जाने पर यह प्लांट जीतपुर बेहड़ी में भी लग सकता है जबकि निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने ऊना दौरे के दौरान 427 करोड़ रुपए के एमओयू भी हस्ताक्षरित किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *