आवज़ ए हिमाचल
3 सितम्बर । उत्तर प्रदेश में डेंगू व वायरल बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते फिरोजाबाद में अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है। मथुरा में 17, मैनपुरी में तीन, कासगंज में दो लोग डेंगू व् वायरल का शिकार हो चुके हैं। वहीं गोंडा में प्रतिदिन तीन हजार से ज्यादा मरीज बुखार से पीड़ित अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।
कानपुर में वायरल बुखार के कारण सात दिन में 10 लोगों की मौत हो गई। डीएम चंद्रविजय सिंह ने लापरवाही बरतने पर पीएचसी सैलई के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गिरीश श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ प्रकाश व् पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. रुचि यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।