आवाज़ ए हिमाचल
03 सितम्बर । सरकार ने प्रदेश के डिपुओं से सस्ता राशन लेने वाले लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इस महीने डिपुओं में मिलने वाले सरसों के तेल पर करीब 30 रुपए तक सबसिडी मिलेगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग के अनुसार एनएफएसए के उपभोक्ताओं को डिपो के माध्यम से मिलने वाला सरसों का तेल अब 30 रुपए तथा एपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रति लीटर दस रुपए सस्ता मिलेगा।
उन्होंने बताया कि एपीएल राशन कार्ड धारकों को पहले पांच रुपए अनुदान मिलता था जिसे बढ़ाकर अब 10 रुपए कर दिया है जबकि निर्धन वर्ग को सरसों के तेल पर 20 रुपए अनुदान मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 30 रुपए कर दिया है।