डीसी कांगड़ा के पास पहुंचा फोरलेन का विरोध,शाहपुर बाजार को उजड़ने से बचाने को लगाई गुहार

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
2 सितंबर । पठानकोट-मंडी प्रस्तावित फोरलेन का शाहपुर में हो रहा विरोध डीसी कांगड़ा के कार्यालय तक जा पहुंचा है।वीरवार को कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के नेतृत्व में फोरलेन  प्रभावित लोगों व दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी कांगड़ा के समक्ष अपना विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा।केवल सिंह पठानिया ने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को गजट छपा है,जिसमें मौजूदा सड़क के साथ लगती  मलकीयती जमीन का अधिग्रहण तीन मीटर तक किया जा रहा है,लेकिन शाहपुर तहसील कार्यालय से बंदला पुल तक ट्रक ले वाई का प्रावधान कर वहां 15 मीटर जमीन तक अधिग्रहण किया जा रहा है।यह क्षेत्र रिहायशी व व्यवसायिक है तथा बाजार के बीच ट्रक बाई लेन का कोई औचित्य नहीं है।
पठानिया ने कहा कि फोरलेन निर्माण के लिए 2013 में लोकसभा में पास हुए बिल में फोरलेन प्रभावित जमीन मालिको को फेक्टर पांच के तहत मुआवजा दिया जाए और पहले सर्वे के  तहत भूमि को दोनों तरफ अधिग्रहण किया जाए।उन्होंने यह भी मांग की है कि जिसकी जमीन फोरलेन में जा रही है उसके घर के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने का भी प्रावधान है। शाहपुर बाजार में ट्रक लेन का कोई औचित्य नही है। देश भर में जहां भी फोरलेन बने है, किसी भी बाजार में ट्रक बाई लेन नही बना है।ये सब राजनीतिक दबाब के कारण किया जा रहा है,जिससे शाहपुर बाजार का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है। पठानिया ने कहा कि सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया है कि जरूरत से ज्यादा भूमि अधिग्रहण किसी भी सूरत मे सहन नही किया जाएगा तथा जो भी जमीन ली जाए दोनों तरफ से बराबर ली जाए।
ट्रक ले वाई लेन नहीं बनने दी जाएगी। अत: सरकार से निवेदन है कि इस मामले में प्रभाव से गौर किया जाए अन्यथा हमे आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।इस मौके पर प्रभावित   मेघराज , अश्वनी शर्मा,अश्वनी चौधरी, जितेंद्र महाजन, रविंदर कुमार, संजय कुमार,  रुपेश कुमार , नीना रानी,राम स्वरुप,  रितेश कुमार, जोधराज,  क्रांति अवस्थी, नवनीत कुमार, मोहिंदर शर्मा,  मदन राणा, देवराज, अमित कुमार व अजय कुमार,कपिल महाजन, कैप्टन तरसेम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *