आवाज़ ए हिमाचल
02 सितम्बर । महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से आज रैत में पोषण माह एवं मातृ वंदना सप्ताह के अवसर पर खण्ड स्तरीय पोषण रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में सरवीण ने कहा कि महिलाओं और बच्चों को अपने खानपान के व्यवहार में बदलाव ला कर पोषण में सुधार लाने की ज्यादा जरूरत है । उन्होंने कहा अगर पोषण स्तर अच्छा होगा तो कोरोना जैसी बीमारियों से भी बचा जा सकता है और स्वस्थ नागरिकों से ही राष्ट्रीय उत्पाद (जीडीपी) भी बढ़ेगी जिससे देश का नागरिक व देश समृद्ध व सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में रैत ब्लॉक में 373 गर्भवती महिलाओं को 5 हजार रुपये की दर से 11 लाख 37 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है । इसके अतिरिक्त पोषण अभियान के तहत लगभग 1400 गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताएं तथा लगभग 5500 बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरवीण ने कहा कि गरीब और कमजोर लोगों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयुसीमा को 80 वर्ष से घटा कर 70 वर्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वर्ण जयन्ती नारी सम्बल योजना’’ के अन्तर्गत 65 से 69 वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं को एक हज़ार रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।


